Facebook friend request hide
Rajeev Ranjan Tiwari
फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट कैसे छुपाये बेस्ट तरीका 2020
Facebook par friend hide kaise kare ? फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट कैसे छुपाये इसका तरीका इस पोस्ट में बताएँगे। फेसबुक पर जितने भी freinds होते है उसकी लिस्ट हमारे प्रोफाइल में show होता है। इस फ्रेंड लिस्ट को सभी लोग देख सकते है और पता कर सकते है कि फेसबुक पर हमारे कौन-कौन दोस्त है।
अगर आप नहीं चाहते कि कोई भी आपका friend list देख सके तो बहुत आसानी से केवल एक Privacy Setting से ऐसा कर सकते है। चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि facebook par friend list kaise chupaye ?
आप कंप्यूटर & मोबाइल दोनों पर ये सेटिंग कर सकते है। इस पोस्ट में आपको android mobile से fb friends hide करने का तरीका बताऊंगा।
बहुत से लोगों की ये आदत होती है कि फेसबुक पर दूसरे की friend list चेक करते रहते है। अपने किसी फ्रेंड से बोलते रहते है कि ये आदमी आपके फ्रेंड्स लिस्ट में क्या कर रहा है। ऐसे शिकायत girlfriend & boyfriend एक दूसरे से ज्यादा करते है। 😀
अगर आप भी ऐसी किसी परेशानी में है या किसी भी अन्य कारणों से फेसबुक पर अपने फ्रेंड लिस्ट को हाईड करना चाहते है, ताकि आपके अलावा कोई दूसरा देख ना सके तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है। चलिए बिना देर किये जानते है कि फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट कैसे छुपाये ?
अगर आप फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर हाईड या डिलीट करना चाहते है तो हमने पिछले पोस्ट में स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी दिया है। आप यहाँ से पढ़ सकते है –
. Account Settings Open करें।
सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक एप्प ओपन कीजिये। अब मेनू विकल्प(तीन लाइन) पर टैप कीजिये। इसके बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Account Setting पर जाइये।
2. Privacy ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
अगले स्टेप में facebook friend list hide करने के लिए Privacy विकल्प पर जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
3. Who can see your friends list ऑप्शन को चुनें।
अब नीचे की तरफ आपको Who can see your friends list ? का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप कीजिये।
4. Only Me ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
अब यहाँ Public, Friends & Only Me का विकल्प मिलेगा। इसमें Only Me विकल्प को सेलेक्ट कर दीजिये।
अब facebook पर आपका friends list hide हो चुका है। आपके अलावा कोई और इस लिस्ट को नहीं देख पायेगा। अगर आप चाहते है कि सिर्फ आपके फ्रेंड इसे देख सकें तो लास्ट स्टेप में Only Me की जगह Friends विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
इस पोस्ट में हमने बताया कि facebook par friend list hide kaise kare ? इसकी Privacy setting को आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है
अंत मे अगर इस पोस्ट से आपको कुछ फायदा हुवा हो तो इसे दुसरो के साथ भी share करे ताकी दुसरो का भी फायदा हो. इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद और बहुत शुक्रिया.
Thanks friend posted by Rajeev Ranjan Tiwari
Good sir
ReplyDelete