Bhim app

भीम ऐप जरूर जाने ये बातें - BHIM App Everything You Need to Know Rajeev Tiwari भीम (BHIM) का पूरा नाम भारत इंटरफेस फार मनी (Bharat Interface For Money) है और इसे बनाया है नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने, इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात है कि इसमें आपको किसी भी प्रकार के अंकाउट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल देने की आवश्यकता नहीं है यह एप्लीकेशन UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) पर आधारित एप्लीकेशन है और साथ ही आधारित भी है, यानि अगर आपके पास इंटरनेट उपलब्ध नहीं है तो भी यह एप्लीकेशन काम करती है। यह बहुत सरल है बस आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते सेे लिंंक होना चाहिये इसके अलावा और किसी चीज की आवश्यकता नहीं है, यह दो भाषाओं हिंदी और इंगलिश में उपलब्ध है किसी को पैसेे के लेन-देन के लिये बैंक अकाउंट की जगह मोबाइल नंबर जानना होगा और उसी से पैसा ट्रांसफर हो जायेगा, इसके अलावा पैसा बैंक अकाउंट से सीधा बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर होगा य...