Tally Ledger Display

Rajeev Tiwari How to Display Ledger in Tally इस पोस्ट में हम जानेगे की टैली में बनाए गए लेज़र या लेज़र्स की लिस्ट कैसे देखे | Display Ledger हम सिंगल अथवा मल्टीप्ल मोड में लेज़र को प्रदर्शित कर सकतें हैं। चूंकि यह केवल Display mode है, अतः टैली हमें Display mode में कोई भी इंफॉर्मेशन बदलने की अनुमति नहीं देती है। 1. Single Mode: Gateway of tally→Accounts info→Ledger→Display पर जाएँ | अब लेज़र की लिस्ट प्रदर्शित होगी यहाँ से उस लेज़र को चुने जिसे आप देखना चाहते है अब वो लेज़र ओपन हो जाएगा जिसे आपने सेलेक्ट किया था | Tally.ERP 9 से ई मेल कैसे भेजे (How to send E Mail by Tally.ERP 9) Tally.ERP 9 टैली यूजर्स को लेजर, पे स्लिप, बकाया स्टेटमेंट, खातों की जाँच या बैलेंस कन्फर्मेशन, रिमाइंडर लेटर आदि भेजने की अनुमति देता है। यह बिज़नेस मैनेजमेंट को आसानी से रिपोर्ट तक पहुंचने में मदद करता है। यह किसी भी ईमेल प्रोग्राम के बिना स्टेटमेंट भेजने के लिए भी उपयोगी है। यह समय की बचत...