Google Class room

Rajeev Tiwari गूगल क्लासरूम क्या हैं? (What is Google Classroom) जैसा की हम सब जानते ही कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ नया विकास हो रहा हैं जैसे पहले डिजिटल की दुनिया, वर्चुअल दुनिया और हम सभी इन टेक्नोलॉजी का प्रयोग भी कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की टीचर और स्टूडेंट घर पर बैठे कर भी पढाई कर सकते हैं, नोट्स शेयर कर सकते हैं, असाइनमेंट बना सकते हैं|| आपने पढाई करने के लिए Youtube का तो बहुत प्रयोग किया होगा पर आज हम आपको कुछ नया बताने जा रहे हैं जिसका नाम हैं Google Classroom| यह गूगल की बहुत ही अच्छी सर्विस हैं गूगल क्लासरूम, स्कूलों, कॉलेज और कोई भी टिचर जिसके पास गूगल अकाउंट हैं उनके लिए एक फ्री वेब सर्विस हैं। गूगल क्लासरूम लर्नर और इन्स्ट्रक्टर्स को स्कूलों के अंदर और बाहर कनेक्ट होने में आसान बनाता है। गूगल क्लासरूम टीचर्स का समय बचाने, क्लास को आर्गनाइज्ड रखने और स्टूडेंट्स के साथ कम्युनिकेशन में सुधार करने में सहायता करता हैं। Google क्लासरूम आपको अपन...