IT Career

Rajeev Tiwari आईटी में करियर कैसे बनाये, जाने स्कोप,नौकरियां एंव कोर्स की पूरी जानकारी। अगर मैं कहूँ की आईटी अगर नहीं होती तो आज दुनिया इतनी तरक्की नहीं करती तो यह गलत नही हैं। देश में ही नहीं पुरे विश्व में अगर कुछ भी बदलाव संभव है तो वो सिर्फ IT (Information Technology) की मदद से हैं। आज पूरी दुनिया ने आईटी के कारण ही इतनी तरक्की हुई है। ऐसे में आप समझ सकते हैं की इस फिल्ड में कितना स्कोप हो सकता है, और आज युवा IT में अपना करियर बनाने में लगे हुए हैं। आज हम इस आर्टिकल में IT (Information Technology) में करियर कैसे बनाएं एंव आईटी से जुड़े कोर्स एंव नौकरियों की पूरी जानकारी इस पोस्ट में देंगे। आईटी क्या है – What is IT IT का पूरा नाम Information Technology एंव हिंदी में इसे सुचना प्रौद्योगिकी कहते हैं। इसका अर्थ है की आंकड़ो को एकत्रित करना, सुचना प्रदान करना, अध्ययन एंव डिजाइन संबधित सभी कार्यों के बारें में बारीकी से इन्फोर्मेशन कलेक्ट करना। यह कंप्यूटर हार्डवेयर एंव सोफ्ट्वेयर दो...