Maya software

हालो दोस्तो आप लोग कैसे है मैं आसा करता हूँ कि आप लोग अच्छे होंगे आज हम जानेगे maya सॉफ्टवेयर के बारे मे चालू कर ते है दोस्तो Rajeev तिवारी Autodesk Maya Kya Hai Kis Liye Istemal Karte Hai Autodesk Maya VFX दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप 3D मॉडलिंग, एनिमेशन जैसी चीजें कर सकते हैं. यह बहुत बड़ा सॉफ्टवेयर है लेकिन अगर आप इसे सीख जाते हैं इससे अच्छा कोई सॉफ्टवेयर है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप कोई भी चीज बना सकते हैं और कोई भी चीज आप अपने दिमाग में सोच कर इस सॉफ्टवेयर में बना सकते हैं जैसे कि मान लो आपको कोई रोबोट बनाना हो तो आप इसमें रोबोट बना सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर बहुत बड़ा है. इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल के लिए आपको बड़े प्रोसेसर वाले कंप्यूटर की जरुरत होगी. आपके कंप्यूटर में 64 बिट का विंडो और प्रोसेसर होना चाहिए. इसके साथ साथ में आप के कंप्यूटर की रैम भी 8GB के करीबन होनी चाहिए. उसके बाद में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि अगर आप कम...