Posts

Showing posts with the label Rom

Rom information

Image
                 Rajeev Ranjan Tiwari ROM क्या है और कैसे काम करता है? आप में से जो लोग smartphone या computerइस्तिमाल करते है वो सोचते होंगे के  ROM क्या है (What is ROM in Hindi) ? यहाँ पे ROM का मतलब कुछ और मत समझ लेना जैसे आप समझ ते हो. लेकिन जब भी आप Mobile खरीद ते हो तब ये सब्द जरुर आता है ROM और Computer में भी होता है. तो आप ये तो जरुर जानना चाहोगे की इसका Size Mobile में कम होना चाहिए या फिर ज्यादा होना चाहिए. जब आप Mobile खरीद ते हो तब आप देखे होगे की Internal Memory 32GB होता है लेकिन दिखता 29 GB या फिर इससे से भी कम होता है, तो एसा होता क्यूँ है इसका भी जवाब आपको इस लेख में मिल जायेगा. ROM एक तरह के नहीं होते ये दिन प्रतिदिन बदलते रहते है Technology के हिसाब से. तो चलिए कुछ नया सीखते है के  ROM क्या होता है  और कितने प्रकार के होता है. romएक तरह की Memory है, जिसके बारे मै आपको पिछले Article में बताया था ये Computer का Primary Memory का ही हिस्सा है. तो थोडा और याद दिलादेता हु Computer में दो तरह की Memory होते है P...