Window डालना सिखे

Rajeev Ranjan Tiwari कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो कैसे इनस्टॉल करते है जब भी हम अपना नया लैपटॉप या फिर कंप्यूटर सिस्टम लेते है तो शुरुवात में हमारा कंप्यूटर सिस्टम फ़ास्ट चलता है बहोत ही अच्छा परफॉरमेंस देता है हमारा कंप्यूटर बहोत ही कम हेंग होता है लगभग न के बराबर चाहे आप 2 जीबी का रैम यूज़ कर रहे है या फिर 4 जीबी का या फिर कोई सा भी प्रोसेसर यूज़ कर रहे हो लेकिन जैसें जैसे आपका सिस्टम पुराना होता जाता है तो आपका सिस्टम हेंग (Hang) या फिर स्लो(slow) चलने लगता है तो फिर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम को फॉर्मेट मारते है या फिर नया विंडो इनस्टॉल ( window install ) करते है तो पता होना चाहिए विंडो कैसे इनस्टॉल करे ( how to install window in hindi ) क्योंकी आपके सिस्टम में वायरस आ जाता है तो फिर आप अपने कंप्यूटर सिस्टम से वायरस हटाने के लिए कंप्यूटर फॉर्मेट या फिर नया कंप्यूटर विंडो इनस्टॉल ( window install ) करते है इससे फिरसे आपका कंप्यूटर का पूरा नए सिस्टम की तरह बन जाता है और आपका कंप्यूटर...