Posts

Showing posts with the label Excel formulas

Excel Formula

Image
                          Rajeev Tiwari Formatting Cell in Excel (फॉर्मेटिंग सेल) एम एस एक्सेल में कोई भी डाटा किसी सेल में हमेशा उसी तरह दिखाई नहीं देता जिस तरह उसे टाइप किया जाता है यह उस सेल के फॉर्मेट उसमें भरे गए डेटा के टाइप पर निर्भर करता है जैसे- General यह सामान्य और डिफॉल्ट फॉर्मेट है इसमें संख्याओं के लिए कोई विशेष फॉर्मेट नहीं होता Text Data दाई ओर से दिखाया जाता है लेकिन संख्याओं को उनकी प्रकृति के अनुसार दिखाया जाता है प्रारंभ में जब आप एक नई वर्कशीट बनाते हैं तो सभी सेलो को General Format में ही Format किया जाता है बाद में आप उसमें से किसी भी सेल या रेंज मैं फॉर्मेटिंग कर सकते हैं Number इसमें संख्याओं को साधारण दशमलव संख्याओं के रूप में दिखाया जाता है जिसमें 1 दशमलव बिंदु या चिन्ह भी हो सकता है इस फॉर्मेट में आप उस संख्या में दशमलव बिंदु के बाद दिखाए जाने वाले स्थानों की संख्या निश्चित कर सकते हैं | Date इसमें संख्याओं को दिनों की क्रम संख्या मानकर किसी तारीख के रूप में दिखाया जाता ह...