Posts

Showing posts with the label 4G Network

4G Network Information

Image
                          Rajeev Tiwari 4G क्या है, इस Technology के Features और Limitation क्या आप जानते हैं ये  4G क्या है (What is 4G in Hindi)  इसके features क्या है? अभी के समय की बात करूँ तब इसी 4G  technology का इस्तमाल हम अब अपने mobiles में कर रहे हैं. High speed internet का इस्तमाल तो हम अपने घरों में,  Office me कर ही रहे हैं लेकिन जब हम roads में आते हैं तब ये high speed अक्सर कम हो जाती है. वहीँ 4G technology में ऐसा कुछ नहीं होता है क्यूंकि इसमें चाहे आप अपने घर में बैठ कर internet इस्तमाल कर रहे हो या फिर घर के बहार bus में या car में यात्रा कर रहे हो, आपको सभी जगहों में speed internet की सुविधा प्राप्त होगी. जो की पहले दुसरे सभी technologies (1G, 2G, 3G) में संभव नहीं होता था. 4G के speed को देखकर इसे mobile broadband भी कहा जाता है. 4G का full form है fourth generation mobile network का. ये एक ऐसी mobile communication है जो की IP-based voice, Dat...