Posts

Showing posts with the label Off Page Seo

OFF PAGE SEO

Image
                          Rajeev Tiwari Off-Page SEO क्या है और कैसे करे? क्या आपने कभी ये सुना है की  Off Page SEO क्या है ? जब हम Internet की बात करें तब SERP (Search Engine) की बात हम कैसे भूल सकते हैं. इन Search Engines में top पर आने के लिए हमें SEO (Search Engine Optimization) का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है. SEO तब से जब से internet को public के इस्तमाल के लिए रखा गया था. तब से लेकर आज तक बहुत से organizations दिन रात बस यही करने में लगे हुए हैं की कैसे वो ज्यादा से ज्यादा नए audiences तक पहुंचें, जिससे उनके websites पर ज्यादा traffic आये और उनके विषय में ज्यादा लोगों को पता चले जिससे उनकी ज्यादा growth हो. लेकिन SEO ka बहुत हद तक बदल चुकी है और निरंतर बदल भी रही है. समय के साथ साथ SEO का मतलब केवल keyword content और backlinks तक ही नहीं रह गया है बल्कि इसमें अब और भी ज्यादा sophisticated और technical practice का इस्तमाल होने लगा है. वहीँ अगर हम इसे आसान भाषा में कहें तब मुख्य रूप से ...