Google Tangi

Rajeev Tiwari Google Tangi क्या है और यह TikTok से कैसे अलग है? Google ने अपनी नयी Short Video Making App "Google Tangi" की launching कर दिया है. फिलहाल इसे केवल web और iOS platform में ही launch किया गया है. वहीँ ये allow करता है creative type के how-to videos share करने के लिए. TikTok के विपरीत, Tangi के द्वारा लोगों को नयी चीज़ें सीखने को मिल सकती है. क्या आप जानते हैं की Google Tangi App क्या है ? हाल ही में ही release हुई “ Tangi App ” ने सभी तकनिकी जानकारों को अपने और आकर्षित किया हुआ है. Tiktok को कड़ी टक्कर देने के लिए Google ने अपनी नयी एक short-video making app launch किया हुआ है, जिसका नाम है Tangi. Tangi जिसे की मुख्य रूप से बनाया गया है लोगों के बीच में Creativity को Focus कर. ये लोगों को creativity के साथ साथ Do It Yourself (DIY) videos को भी करने के लिए प्रोत्साहित करता है. Tangi app की बात करें तब ये एक product है Google की in-house incubator titled Area 120 की. क...