Posts

Showing posts with the label Facebook control

Facebook parental

Image
फेसबुक पैरेंट पोर्टल - ऑनलाइन सेफ्टी - Facebook Parents Portal - Online Safety                           Rajeev Tiwari पूरी तरह सेे अभिभावकों के लिये डिजायन किया गया है, फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल(Facebook Parents Portal) भारत के अलावा अन्य 11 देशों और 55 भाषाओं में लांच किया गया है। फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल(Facebook Parents Portal) को मोबाइल पर आसानी से देखा जा सकता है, इसे अभिभावकों से बातचीत कर सेफ्टी एक्‍सपर्ट द्वारा तैयार किया गया है, फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल (Facebook Parents Portal) पर अभिभावकों के  फेसबुक पेरेंट्स पोर्टल (Facebook Parents Portal) पर अभिभावकों के लिये दुनिया भर के ऑनलाइन सुरक्षा विशेषज्ञों सलाह लेने की सुविधा भी दी गयी है। इसके अलावा पैरेंट्स पोर्टल में फेसबुक के बारे में कई सारी जानकारियां दी गई हैं और इसमें बच्‍चों को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाएं, उस बारे में टिप्‍स दिए गए हैं। फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (भारत एवं दक्षिण एशिया) अंखी दास (Ankhi Das) बताया है कि फेसबुक पेरेंट्स ...