Posts

Showing posts with the label Robot Example

Robot

Image
                          Rajeev Tiwari Robot क्या है और कैसे काम करता है? आज की पोस्ट बहुत ख़ास है क्यों की आज हम अनोखा technology के बारे में बात करने वाले है,  रोबोट क्या है (Robot in Hindi)  और ये कैसे काम करता है? और ये भी जानेंगे के ये कितने तरह के होते है. इस तरह के सवाल अक्सर लोग किया करते है. कुछ तो ये भी जानना चाहते हैं की क्या ये सचमुच इंसान की तरह काम कर सकते हैं? फिल्मों में तो रोबोट को बहुत एडवांस रूप में दिखाया जा चूका है. तो क्या अभी उस तरह के रोबोट वैज्ञानिको ने बना लिया है? सायद ऐसा कोई होगा जो के robots के बारे में सुना नहीं होगा. लग भाग हर ब्यक्ति इसके बारे में कहीं ना कहीं से सुने है, पर बहुत कम होंगे जो इसके बारे में ज्ञान रखते है. आज की इस लेख में इस तरह के सारे सवालों का जवाब आपको मिलेगा, तो अब आप जानेंगे  Robot क्या होता है  की जानकारी हिंदी में रोबोट क्या है (What is Robot in Hindi) एक तरह की मशीन है जो खास तौर पर कंप्यूटर के द्वारा डाले गए प्रोग्राम या निर्द...