Posts

Showing posts with the label Google apps

Google bolo

Image
                  Rajeev Ranjan Tiwari Google Bolo क्या है? इस्तेमाल कैसे करे   आज कल पढ़ाई, शॉपिंग, बिल भरने, टिकट कराने से लेकर मनुष्य के सारे काम इन्टरनेट से हम वो सब  मुफ्त में कर सकते है, और आज कल हर काम स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट की मदद से बहुत ही आसानी से हो जाता है, इन्टरनेट पर बच्चो को पढ़ाने के लिए Google ने अपनी पहुंच ग्रामीण भारत में बढ़ाने के लिए तथा बच्चों में पढ़ने की आदत को विकसित करने के लिए 6 मार्च 2019 को Google Bolo एंड्रॉयड ऐप्लिकेशन लॉन्च किया, जो की एक स्पीच बेस्ड रीडिंग ट्यूटर अप्प है। Google Bolo अप्प को आप हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपयोग कर सकते है। इस अप्प में पाठ्यक्रम, कहानियां, गेम आदि हैं जो मनोरंजक तरीकेसे बच्चो को सिक्षा के प्रति जागरूक करता है और उनके ज्ञान को बढाता है और सबसे मज्जे की बात यह है की इससे सिर्फ भारत में लांच किया गया है और अभी यह बीटा वर्शन में काम करता है और Google Bolo बच्चों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए तस्वीरों व डाटा को सिर्फ लोकल डिवाइस में स्टोर करता है। Google India के P...