Film Director

Rajeev Tiwari Film Director Film Director कैसे बने- कोर्स, बेस्ट इंस्टीट्यूट, फीस, कैसे मिलेगा काम- क्या आप Film Director बनना चाहते हैं। अगर आप Film Direction में Career बनाना चाहते हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने Film Direction Career से रीलेटेड हर तरह की महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जैसे, Film Director kaise bane। Film direction course कंहा से करें। इसके लिए आवश्यक योग्यता क्या है। फ़िल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में कैसे मिलेगा काम। इन सब बातों पर हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे। Film Director kaise bane फ़िल्म डायरेक्टर बनने के लिए आवश्यक है कि आपका माइंड क्रिएटिव हो। क्रिएटिविटी Film Director की पहली योग्यता है। आप ज्यादा पढ़े- लिखे नही, फिर भी चलेगा। आप दो तरह से Film Director बन सकते हैं। पहला ये है कि आप किसी अच्छे film Institute से करें। इसके बाद किसी Film या TV Production house में किसी डायरेक्टर के असिस्टेंट के तौर...