Bitcoin

Rajeev Tiwari Bitcoin क्या है ? Bitcoin की पूरी जानकारी Bitcoin एक digital cryptocurrency है और यह एक virtual money है यानी हम इसे सिर्फ internet पे use कर सकते है. आसान भासा में समझना है तो bitcoin एक digital currency है जिसे हम छू नहीं सकते. Bitcoin को denoted (दर्शाने ) के लिए BTC, mBTC, µBTC Etc. जैसे मात्रक use किया जाता है. ये open source है इसपर किसी का अधिकार नहीं है इसे हर कोई use कर सकता है जैसे internet. Bitcoin का use क्या है ? Bitcoin का use आप online shopping के लिए कर सकते है. Online Payment करने के लिए, Payment receive करने के लिए भी कर सकते है. 1 bitcoin की कीमत $420 यानी Indian Rupees में Rs.27500 के करीब है इसकी कीमत हर दिन कम या ज्यादा (ऊपर – नीचे ) होती रहती है. Bitcoin Send या receive करने के लिए आपके pass bitcoin address होना जरुरी है. तो चलिए जानते है bitcoin address क्या है ? Bitcoin Address क्या है ? ...