Tally Display. Account

Rajeev Tiwari How to Display List of account in Tally (टैली में लिस्ट ऑफ़ एकाउंट्स कैसे देखते है) List of accounts Tally में आप अनेक अकाउंट बनाते है जिसमें आप हर एक लेन-देन (Transaction) को रिकॉर्ड करते है | इन सभी लेन-देन (Transaction) या इन सभी अकाउंट्स को एक साथ देखने के लिए list of account option का प्रयोग किया जाता है। इस ऑप्शन के द्वारा आप अपनी कंपनी के अकाउंट की इनफार्मेशन उनके मुख्य ग्रुप के साथ देख सकते है। List of accounts देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करेंगे | Gateway of tally →Display →List of account सबसे पहले Gateway of Tally पर जाएगे इसके बाद Display पर क्लिक करेगे जिससे डिस्प्ले मेनू ओपन होगा इस मेनू में List of accounts पर क्लिक करेगे | अकाउंटिंग क्या है ? What is Accounting(अकाउंटिंग क्या है ?) Accounting आधुनिक व्यवसाय का आकार इतना विस्तृत हो गया है कि इसमें सैकड़ों, सहस्त्रों व अरबों व्यावसायिक लेनदेन होते रहते हैं। ...