3D printing

Rajeev Ranjan Tiwari 3D Printer क्या है और उपयोग कैसे होता है? Printer क्या होता है शायद आप सभी जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं की 3D Printer क्या हैं और ये कैसे काम करते हैं? यदि आपने भी बाकि लोगों के तरह ही इसके विषय में कुछ नहीं जानते हैं और सबकुछ जानना चाहते हैं तब आपको यह article जरुर से पूरा पढना चाहिए. जहाँ एक normal printer केवल 2d में ही print करने में सक्षम होता है वहीँ एक 3D Printer इससे advanced होता है और ये एक real object के तरह ही चीज़ों को three dimensional print कर सकता है. इससे आप जैसे imagine करेंगे वैसे वस्तु की design कर सकते हैं. ये सहजता और सुलभता थ्री डी प्रिंटर आपको मुहया करवाती है यदि आपको 2D या 3D के विषय में पता नहीं है तब ये होते हैं 2 dimensional और 3 dimensional. मतलब की किसी वस्तु को अगर एक plane surface में रखा जाये तब उसमें इसके स्तिथि को x axis, y axis और z axis में देखा जा सकता है. इससे उस वस्तु की गहराई को देख सकते हैं, 3d वस्तु पूरी तरह...