Net Banking

Hi friends mera naam Rajeev Tiwari hai aaj mai aap logo ko net banking ke bare me knowledge dene jaa raha hu jisse aap sabhi ka kaam or bhi aasan ho jayega to chale start krte hai Rajeev Tiwari नेट बैंकिंग क्या है नेट बैंकिग को हम ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग भी कहते हैं, नेट बैंकिंग बैंक की एक सेवा है, जिसका उपयोग बैंक खाता धारक अपने अकाउंट से सम्बंधित जानकारी किसी भी समय, अपने मोबाइल से लेपटाप, कंप्यूटर कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, इस सुविधा के अंतर्गत बैंक उपभोक्ता को बैंक से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिये बैंक नहीं जाना पड़ता, आप कई सारे बैंकिंग कार्य घर पर ही कर सकते है | नेट बैंकिंग कैसे करे ? नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त करनें के लिए सबसे पहले नेट बैंकिंग एक्टिवेट करना होगा, इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नही है, यह आप अपनें कंप्यूटर, लैपटॉप से कर सकते है,नेट बैंकिंग करनें के लिए स्टेप्स इस प्रकार है – 1.नेट बैंकिंग ...