Posts

Showing posts with the label Web Server

Web Server

Image
                          Rajeev Tiwari Open Web Server (ओपन वेब सर्वर) ऐसे सॉफ्टवेयर जिनका सोर्स कोड आसानी से उपलब्ध हो जाता है Open Source (ओपन सोर्स) सॉफ्टवेयर कहलाते हैं ऐसे सॉफ्टवेयर्स को यूजर या अन्य डेवलपर मॉडिफिकेशन करके अपने अनुकूल बना सकते हैं ऐसे सॉफ्टवेयर सामान्यतः निशुल्क उपलब्ध रहते हैं | वर्तमान में ओपन वेब सर्वर Linux के अलावा कई अन्य एनवायरनमेंट के लिए भी मिलते हैं कुछ लोकप्रिय ओपन वेब सर्वर निम्न हैं- Zenoss इसके द्वारा हम संपूर्ण नेटवर्कों को मॉनिटर कर सकते हैं इसमें  Alert console, network discovery, performance monitoring, service monitoring आदि के मॉड्यूल आते हैं यह सरलता से इंस्टॉल व मेंटेन होने वाला फ्री ओपन वेब सर्वर है| Apache web server इंटरनेट का एक लोकप्रिय वेब सर्वर है इसे Apache संस्था Apache.org ने बनाया है ऐसी संस्था के अंतर्गत अन्य वेब सर्वर जैसे activeMQ, geronimo, spamAssassion व tomcat आदि भी आते हैं| MySQL यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय ओपन सोर्स डेटाबेस सर्वर ...