Posts

Showing posts with the label CDN Information

CDN Information

Image
                          Rajeev Tiwari CDN क्या है और आपके Website/Blog केलिए क्यों जरुरी है? क्या आप जानना चाहते है के  CDN kya hai (क्या है)  और आपके website और blog केलिए क्यों जरुरी है, तो आगे पढ़ते रहिये. इस पूरी दुनिया में internet से बड़ी चीज और कुछ भी नहीं. जब से Internet  का अविष्कार हुआ है तबसे ही ये लोगों के दिलों दिमाग पर राज़ कर रहा है. दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो Internet शब्द के नाम से वंचित हो. अपने छोटे छोटे सवालों से लेकर बड़े सवालों तक का जवाब जानने के लिए हम internet का इस्तेमाल करते हैं. Internet लोगों के जीवन में बहुत बदलाव ले कर आया है और अब तो ये लोगों का पैसे कमाने का जरिया भी बन गया है. अब लोग Online  business करने में रूचि दिखाने लगे हैं और इसकी लोकप्रियता हर दिन बढती जा रही है. आपने काफी लोगों को देखा होगा की जो अपना career अच्छे platform से शुरू से करते हैं जैसे की doctor, police, architect, engineers इत्यादि ठीक उसी तरह बहुत से लोग अपना career B...