Withdraw money From ATM

Rajeev Tiwari एटीएम क्या है? एटीएम से पैसे कैसे निकालें | ATM Meaning, full form, How To Withdraw Money From ATM in hindi एटीएम का मतलब क्या है? एटीएम से पैसे कैसे निकालें, एटीएम उपयोग के समय सावधानियाँ (ATM Meaning, full form, Features, How To Withdraw Money From ATM or Precaution During ATM Use in hindi) डिजिटल होती इस दुनिया में एटीएम का महत्व बहुत बढ़ गया है. इसके प्रयोग से बैंकिंग पहले से अधिक आसान हो गयी है. इसकी सहायता से किसी भी समय एक एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं या बैंक के ई कार्नर में जा कर अपने अकाउंट में पैसा जमा भी कर सकते हैं. इस तरह बिना लाइन में खड़े हुए ही बैंक के महत्वपूर्ण कामों को निपटाया जा सकता है. इस समय चलने वाले सभी सरकारी तथा ग़ैर सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम की सुविधा प्रदान कर रहे है. इसके लिए बैंक सालाना तौर पर कुछ अतिरिक्त शुल्क भी काटता है. अतः कुछ शुल्क देकर एटीएम की सुविधा लेना तात्कालिक समय में एक समझदारी का काम है...