Posts

Showing posts with the label Image Attribute

Image Attribute

Image
                          Rajeev Tiwari मल्टीमीडिया में इमेज के विभिन्न गुण (Various Attributes of Images in Multimedia) इमेज के 4  ऐट्रिब्यूट्स होते हैं जो निम्न प्रकार है- आकर (Size) रंग (Color) गहराई (Depth) इमेज रेजोल्यूशन  (Image Resolution) आकर (Size) इमेज के डिजिटल आकार को किलोबाइट, मेगाबाइट अथवा गीगाबाइट में मापा जाता है| फ़ाइल का आकार इमेज की पिक्सल डायमेंशन के समान अनुपात में होता है| जिन इमेजेस के पिक्सल ज्यादा होते हैं वे एक दिए गए प्रिंटेड साइज पर ज्यादा विस्तृत पिक्चर उत्पन्न करते हैं लेकिन उन्हें स्टोर करने के लिए ज्यादा डिस्क स्पेस की आवश्यकता होती है तथा उन्हें एडिट तथा प्रिंट करने में बहुत समय लग सकता है| उदाहरण के लिए एक 1*1 इंच 200 ppi वाली इमेज में 1*1 इंच 100 ppi वाली इमेज की तुलना में 4 गुना ज्यादा पिक्सेल होते हैं तथा उनका फाइल साइज भी 4 गुना होता है| अतः इमेज रेजोल्यूशन इमेज की गुणवत्ता तथा फाइल साइज के मध्य एक मध्यमार्ग बन जाता है अन्य कारक जो फाइल के आकार को प्रभावित क...