Server

Rajeev Tiwari सर्वर क्या होता है ? What is Server in Hindi – जानिये सरल शब्दों में! क्या आप जानते है हम जो Internet Use करते है उसे किसके द्वारा Manage किया जाता है?… जब हम Internet पर कुछ Search करते है तो वह हमे तुरंत Available तो हो जाता है, लेकिन इसके पीछे बहुत सी Process होती है जो शायद ही आपको पता होगी। उन्ही में से आज हम एक ऐसी Process के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है Server! दोस्तों Server के बिना Internet पर Search की गयी जानकारी हम तक पहुँचना नामुमकिन सा है। बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें ये भी नहीं पता की Server Server Kya Hai (What is Server in Networking) सर्वर क्या है? Server वह Computer Program है जो किसी अन्य Computer Machine या Software से Request आने का इंतजार करता है और Request आने पर उस पर Process कर Request करने वाले को उसकी Request का जवाब देता है , एक Server Users के बीच Data या Hardware और Software Resources को Share कर...