B Pharma

Rajeev Tiwari B Pharma me career kaise banaye – Tips B Pharma me career अगर आप B Pharma Me Career बनाना चाहते हैं, तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप बी फार्मा में कैरियर कैसे बनाएं । बी फार्मा में कैरियर स्कोप क्या है। B Pharma course करने के बाद जॉब के क्या चांस हैं। इसके अलावा B Pharma me career option क्या हैं। बी फार्मा कोर्स कंहा से करना चाहिए और इसकी फीस क्या होगी। यंहा पर आपको B Pharma course के बारे मे पूरी जानकारी मिलेगी B Pharma course kya hai- बी फार्मा कोर्स फार्मेसी का क्षेत्र का चार बर्षीय डिग्री कोर्स है। इसको कोई भी स्टूडेंट जिसने (PCB) फिजिकिस, केमिस्ट्री, बयोलॉजी या PCM फिजिकिस, केमेस्ट्री, मैथ बिषयों से 12 वीं पास की हो। इस कोर्स को कर सकता हैं। B Pharma course करने के बाद आप फार्मासिस्ट बन सकते हैं। मास्टर डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए फार्मेसी में बैचलर (B Pharma) डिग्री का होना जरूरी है। बी फार्मा कोर्स में प्रवेश बारहवीं में प्राप्त ...