Voucher

Rajeev Tiwari Make a Voucher Purchase Order kya hai ? परचेस आर्डर क्या होता है और टैली में परचेस आर्डर की क्या process है इस पोस्ट में जानते है परचेस आर्डर एक ऐसा दस्तावेज होता है जो खरीददार विक्रेता को दिए गए आर्डर का लिखित प्रारूप देता है जिसमे आर्डर की गयी वस्तु का नाम,वस्तु की मात्रा (quantity),मूल्य,आर्डर की अवधि, दिए गए आर्डर की तारीख का समावेश होता है.परचेस आर्डर मैन्युअली या कंप्यूटर में Micrisoft word document/ MS Excel में भी बनाया जा सकता है लेकिन अगर आपके पास टैली सॉफ्टवेर है तो आपको टैली से purchase order बना सकते है.इस पोस्ट में हम purchase order के बारे में विस्तार से जानेंगे. Receipt Entry in Tally Accounting Entries लेखांकन का मुख्य हिस्सा है. देनदार से पैसे प्राप्त करना, लेनदार को पैसे देना,बैंक में पैसे जमा करना , बैंक से पैसे निकालना,वस्तुओ की विक्री और किसी प्रकार की सेवाएँ प्रदान कने के विरुद्ध में राशी प्राप्त करना और अन्य इस प्रकार के व्यवहार जो ...