Input output

Rajeev Tiwari Type your इनपुट और आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर का महत्वपूर्ण पार्ट है, पिछले Chapter में हमने कंप्यूटर मेमोरी के बारे में पढ़ा था. आज हम इनपुट और आउटपुट डिवाइस (Input and Output Device) के बारे में जानेंगे. हमने देखा है कि बहुत से बच्चें “Input and Output Device in Hindi” इन्टरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च करते हैं. इनपुट-युक्तियाँ (Input devices) मानवीय निदेशों को कंप्यूटर के समझने योग्य संकेतों में परिवर्तित करने के लिए जिन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है उन्हें इनपुट युक्तियाँ कहते हैं. जैसे – कीबोर्ड, माऊस इत्यादि. इनपुट डिवाइस के प्रकार Oline Offline Online input device:- वे डिवाइस जो कंप्यूटर से कनेक्ट होकर डाटा को इनपुट करने का कार्य करती है ऑनलाइन इनपुट डिवाइस कहलाती है. जैसे: Keyboard Scanner Joy Strick Track ball Digital Tablet MICR OCR OMR BCR Light pen Touch screen Vioce Recognition Key Board ...