Posts

Showing posts with the label Internet History

Internet Information

Image
                          Rajeev Tiwari Internet क्या है और इसका मालिक कौन है इन्टरनेट नेटवर्क के महाजाल को कहा जाता है. यहाँ पर सभी networks एक दुसरे के साथ जुड़े हुए होते हैं. अब आप जिस भी device का इस्तमाल कर ये post (इन्टरनेट किसे कहते हैं हिंदी में) यदि पढ़ रहे हैं वो भी आप internet का इस्तमाल कर ही पढ़ पा रहे हैं. लघभग सभी चीज़ों के लिए हमें इन्टरनेट का इस्तमाल करना पड़ता है. क्या अपने कभी सोचा है के  इंटरनेट क्या है  और  इंटरनेट का मालिक कौन है   या फिर  इसके फायदे और नुकसान  क्या क्या हैं? सच बोलूं तो आज की दुनिया इसके वैगर एक पल भी नही चलेगा. घर से ले कर बाहर तक, हर जगह आपको ये किसी ना किसी रूप में internet मिल ही जाएगा. जो चीज़ को हम इतना इस्तेमाल करते है, उसके बारे में knowledge होना बहुत जरूरी है. मैं आपको Internet का meaning क्या है इसकी जानकारी हिंदी में दूँ, उससे पहले मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूँ आजकल की दुनिया में इंसान बिना बिजली, बिना सोये, बिना खाए र...