Posts

Showing posts with the label Domain

Domain information

Image
                  Rajeev Ranjan Tiwari Domain Name क्या है और कैसे काम करता है? डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name in Hindi) : जब भी आप कोई website search किये होंगे तब आपका सामना जरुर Domain Name से हुआ होगा. आप के मन में ये बात जरुर आई होगी की आकिर कोई website और Domain Name का क्या रिश्ता है. तो में आप लोगों को ये बात दूँ की Domain Name की मदद से हम  कह सकते हैं की ये एक friendly naming system जिससे हम किसी Web Pages और Web Servers का पता दे सकते हैं. मुझे मालूम है की आप लोगों को भी डोमेन क्या है, के बारे में कुछ जानकारी अवस्य होगी इसीलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आज में आप लोगों को Domain Name के बारे में पूरी जानकारी दे दूँ ताकि आप लोगों में और कोई संका न हो. तो देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आकिर ये  डोमेन नाम किसे कहते हैं  और कैसे काम करता है इसकी पूरी जानकारी हिंदी में. DNS ( Domain Naming System ) एक ऐसा नामकरण है जिससे हम किसी website को Internet में identify कर सकते हैं. किसी भी वेबसाइट...