Hypertext

Rajeev Tiwari What is Hypertext (हाइपरटेक्स्ट क्या है) Hypertext एक टेक्स्ट आधारित सूचना है जो विभिन्न sub topics के बीच प्रासंगिक Hyperlink के द्वारा interlink की जाती है| जो टेक्स्ट पाठकों को ऑन स्क्रीन डॉक्यूमेंट एवं अन्य रिसोर्सेज के बीच तुरंत कहीं से भी आने जाने की सुविधा प्रदान करें और इसे स्क्रीन पर दिखाई देने वाले कुछ highlight Keywords को सेलेक्ट करके आसानी से किया जा सके Hypertext कहलाता है| Hypertext अधिकांशत तौर से वर्ल्ड वाइड वेब पर ही दिखाई देता है वर्ल्ड वाइड वेब बहुत ही लोकप्रिय है एवं इंटरनेट एक्सेस करने का यह एक बहुत ही उत्कृष्ट तरीका है| इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण Hypertext नामक एक अवधारणा का प्रयोग करना ही है| एक बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया Hypertext डॉक्यूमेंट यूजर को इंटरनेट पर उपलब्ध विस्तृत जानकारी के भंडार में से तुरंत वांछित सूचना को खोजने में मदद करता है| Hypertext डॉक्यूमेंट इसे link की एक सीरीज की सहायता से करते हैं| link एक विशेष प्रकार का आइटम होता है ...