Posts

Showing posts with the label Hacker

Hacker Example

Image
                          Rajeev Tiwari हैकर कैसे बने – जाने एथिकल हैकिंग के कोर्स साइबर के क्षेत्र में हैकिंग शब्‍द से सामन्यतः सभी लोग भयभीत हो जाते है, वास्तविक रूप में हैकिंग वायरस की ही भांति कम्‍प्‍यूटर की एक बड़ी समस्‍या है |  हैकिंग के द्वारा हैकर आपके कम्‍यूटर या आपके अकाउंट पर पूर्ण रूप से कब्ज़ा कर लेते है और इस प्रकार वह आपका डाटा चुराने या नष्ट करने की पूरी छूट प्राप्त कर लेते है | अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस समस्या से निपटने के लिए एथिकल हैकर्स का कोर्स कराया जा रहा है | यदि आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो इस पेज पर एथिकल हैकिंग के कोर्स की जानकारी विस्तार से प्रदान की जा रही है | एथिकल हैकर्स क्या है  ? यह एक प्रकार से आईटी सिक्‍योरिटी प्रोफेशनल होता है, इसमें एक हैकर की सभी योग्यताए होती है, परन्तु वह इनका प्रयोग कम्‍प्‍यूटर व साइबर वर्ल्‍ड में सुरक्षात्‍मक उद्देश्‍यों के लिए करते हैं, इसलिए इन्हे सुरक्षा विश्‍लेषक, पैनीट्रेशन टेस्‍टर्स या व्‍हाइट हैकर के नाम से जा...