Posts

Showing posts with the label Hardware

Hardware

Image
                          Rajeev Tiwari Chapter 6: कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है (What is Computer Hardware in Hindi) पिछले अध्याय में हमने कंप्यूटर के बारे में पढ़ा था कि कंप्यूटर दो तत्वों से बना होता है – हार्डवेयर और सोफ्ट्वेयर. इस अध्याय में हम कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में पढेंगे. हार्डवेयर मुख्यतः कंप्यूटर का वो हिस्सा होता है जिसे आप छू सके, महसूस कर सके तथा ऐसे पार्ट्स जो कंप्यूटर को आकर देता हो. यह एक तरह से कंप्यूटर का शरीर होता है. जबकि  कंप्यूटर सॉफ्टवेयर  कंप्यूटर का वो हिस्सा है जिसे आप महसूस नही सकते. सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में एक जानकारियों का ऐसा समूह होता है जिससे आपका कंप्यूटर आपके द्वारा दिए गये कार्यो सिलसिलेवार तरीके से करता है. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर किसी विशेष काम को किस तरह करता है यह हम आपको अगले अध्याय में विस्तार से बताएंगे. कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है (What is Computer Hardware in Hindi) कंप्यूटर हार्डवेयर मुख्यतः कंप्यूटर का वो हिस्सा होता है जिसे आप छू सके, महसूस कर ...