Posts

Showing posts with the label Robot Information

Robot Information

Image
                          Rajeev Tiwari कैसे घर पर रोबोट बनायें (Kaise, Kare, Robot) क्या आप सीखना चाहते है कि खुद का रोबॉट कैसे बनायें? यहाँ विभिन्न प्रकार के रोबोट ऐसे है जिन्हें आप स्वयं बना सकते हैं। अधिकतर लोग उनके रोबोट से सामान्य कार्य करने की अपेक्षा ही करते है जैसे एक से दूसरे स्थान तक जाना। आप अपने रोबोट को पूर्णतया एनालॉग चीजों से या कोई स्टार्टर किट खरीद कर शुरुआत कर सकते हैं। स्वयं का रोबोट बनाना खुद को इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर प्रोग्राम सिखाने का एक बेहतरीन तरीका हैं। अपने उपकरणों को इकट्ठा करें:  एक सामान्य रोबोट बनाने के लिए, आपको कुछ सामान्य उपकरणों की आवश्यकता होगी। इनमे से अधिकतर को आप अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से खरीद सकते हैं, अथवा खरीदने के लिए आप ऑनलाइन रिटेलर की सहायता ले सकते हैं। कुछ सामान्य किट से भी आप अपने जरूरत के सामान पा सकते हैं। रोबोट बनाने के लिए आपको उनकी सोल्डरिंग की आवश्यकता नहीं होती हैं: आरड्यूईनो यूनो (Arduino Uno) या अन्य माइक्रोकंट्रोलर (microcontro...