File System Information

Rajeev Tiwari File System क्या है और कितने प्रकार के होते हैं? यदि आप computer background से हैं तो शायद आपको ये पता हो की फाइल सिस्टम क्या है और कितने प्रकार के होते हैं? यदि नहीं तब भी चिंता करने की कोई बात नहीं है क्यूंकि आज हम computer की यह File System क्या होता है और उससे जुडी सभी चीजों के विषय में जानेंगे. Computers में कुछ प्रकार के file systems (जिन्हें की short में FS भी कहा जाता है) जिनकी मदद से Data को store और organize किया जाता है storage media में, जैसे की Hard Drive , CDs, DVDs, optical drive या flash drive (pendrive) में. एक file system को आप एक index या database के तरह सोच सकते हैं जिसमें की hard drive या कोई दूसरी storage device की सभी data की physical location stored रहती है. इसमें data usually organized होता है folders में जिन्हें की directories कहा जाता है, और इसमें दुसरे folders और files भी होते हैं. कोई भ...