Leap year

Rajeev Tiwari Leap year क्या होता है? आज का दिन 4 साल में एक बार आता है! जानिये अधिवर्ष / लीप ईयर / लीप वर्ष के बारे में लीप ईयर जिसे हम हिंदी में लीप वर्ष या अधिवर्ष के नाम से भी जानते हैं प्रत्येक चार वर्ष में एक बार आता है। इस वर्ष (2020) को लीप वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, वर्ष 2020 के बाद अगला लीप ईयर सन 2024 में आएगा। अगर आप लीप ईयर से जुड़ी पूर्ण जानकारी जैसे लीप ईयर क्या होता है, यह कब से शुरू किया गया, लीप ईयर चार साल के बाद ही क्यों आता है, लीप ईयर में 29 दिन ही क्यों होते हैं और इससे जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पेज से आसानी से यह सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लीप ईयर या अधिवर्ष हम उस वर्ष को कहते हैं जिसमें साल का फरवरी महीना 28 के बजाय 29 दिन का होता है इसलिए लीप वर्ष में 365 दिनों की जहग 366 दिन का एक वर्ष होता है। लीप ईयर की शुरुआत सबसे पहले जूलियस सीजर ने की थी लेकिन उनके अनुसार साल ...