Content marketing

Rajeev Tiwari Content Marketing क्या है और Content Marketing कैसे करते है? अगर आप Blogging , Youtube, Online Bussiness या फिर social media से जुड़े है तो आपने Content Marketing का नाम जरुर सुना होगा. आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे के Content Marketing क्या होती है, Content Marketing कैसे करते है?, Content Marketing का क्या role होता है, या फिर Content Marketing Strategy/Trend क्या चीज होती है. Content Marketing क्या है? यह एक मार्केटिंग तकनीक है जिसकी मदद से कंटेट बनाया जाता है और इसे डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है. इस तरह के कंटेंट में देखने वाले को किसी टॉपिक पर पूरी जानकारी मिलती है. इस तरह के कंटेंट में शब्दों के साथ साथ विडियो, ऑडियो और फोटो भी हो सकती है. कंटेंट मार्केटींग में एक valuable कंटेंट तैयार करके उसे किसी भी प्रसार के माध्यम जौसे प्रिंटिंग प्रेस, टीवी, सोशल मीडिया, ऑनलाइन मीडिया और इस तरह के साधनों से दुसरे लोगों तक पहुँचाना जिससे लोगों के आपके प्रोडक्ट और मोटिव के बार...