Posts

Showing posts with the label Lab Technician Information

Lab Technician Information

Image
                          Rajeev Tiwari Bsc MLT Me Career kaise banaye। Lab Technician bane Career in Bsc MLT- क्या आप बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स में कैरियर बनाना चाहते हैं। क्या आप Bsc in Medical Lab Technician (MLT) Course के बारे में जानकारी चाहते हैं। अगर आप मेडिकल के इस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। यंहा पर आपको बीएससी मेडिकल लैब टेक्नीशियन  कोर्स से रिलेटेड हर जानकरी मिलेगी। All about Bsc MLT Me Career kaise banaye. Bsc MLT Me Career kaise Banaye मेडिकल लैब टेक्नीशियन का फील्ड उन लोगो के लिए अच्छा है, जिन लोगों की रुचि मेडिकल और रिसर्च में है। इस Field में Career बनाने के लिए स्टूडेंट को 12वीं पीसीएम सब्जेक्ट से पास होना चाहिए। इसके बाद Bsc in MLT यानी Bsc in Medical Lab Technician कोर्स कर इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 3 साल होती है। आज के समय मे अनेक कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में ये कोर्स संचालित किया जाता है। गवर्नमेंट कॉ...