Computer मेमोरी

कंप्यूटर मेमोरी क्या है और उनके प्रकार – आइए जानें! Rajeev Tiwari कंप्यूटर मेमोरी क्या है? (What is Computer Memory in Hindi) आज हम सीखेंगे की कंप्यूटर मेमोरी क्या है? (What is Computer Memory in Hindi) ये मेमोरी हमारे मस्तिष्क की तरह है जो पिछले कार्यों को संग्रहीत (Store) और याद रखने में सक्षम होती है। इसी प्रकार, कम्प्यूटर में टर्म मेमोरी (Memory) एक चिप को दर्शाती है जो डेटा को स्टोर करती है। यह हमें संग्रहीत डेटा को पुनः प्राप्त करने में सक्षम बनाती है। ये डेटा को प्रोसेसिंग करने के लिए मेमोरी में संग्रहित डेटा और निर्देश पुनर्प्राप्त करता है। मेमोरी की भंडारण क्षमता (Storage Capacity) मेमोरी पैकेज के प्रकार (Type of Memory Package) पर निर्भर करता है। इनपुट यूनिट्स द्वारा कंप्यूटर सिस्टम में दर्ज किए गए डेटा और निर्देश कुछ स्टोरेज मीडिया के द्वारा कंप्यूटर में स्टोर किए जाते हैं। यह भंडारण मीडिया (Storage Media) को मेमोरी (Memory...