Reset Computer Password

Rajeev Tiwari कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट कैसे करे ? ऐसे करे कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड रिसेट कम्पूटर में डाटा सुरक्षित करने हेतु सभी लोग पासवर्ड का उपयोग करते है, जिससे डाटा कोई चोरी न कर सके, चोरी होने पर डाटा का गलत प्रयोग किया जा सकता है | वर्तमान समय में साइबर क्राइम की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, इसलिए अपने कंप्यूटर में पासवर्ड रखना आवश्यक हो गया है, परन्तु पासवर्ड लगाने पर एक समस्या यह आती है, कि जब आप अपने कंप्यूटर को अधिक दिन तक प्रयोग नहीं करते है, तो आप अपना पासवर्ड भूल जाते है, पासवर्ड भूल जाने पर आप अपने ही कम्प्यूटर को एक्सेस नहीं कर सकते | यदि आप के सामने इसी प्रकार की समस्या से है, तो आज हम आपको इस पेज पर कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट करने के विषय में बता रहे है, ताकि आप इस समस्या का निराकरण आसानी से कर सके | आपको इंटरनेट पर कई सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे, जिसकी सहायता से आप अपना भूला हुआ पासवर्ड पता कर सकते है, आप ...