Posts

Showing posts with the label Corel draw

Corel Draw Tools

Image
                    Rajeev Ranjan Tiwari   कोरल ड्रा के टूल्स अगर हमें कोरल ड्रा में कोई ड्राइंग बनानी हो तो हमे टूल्स की आवश्यकता होती है आगे हम इन टूल्स के बारे में जानेगे कोरल ड्रा टूलबार में अलग-अलग 19 प्रकार के टूल्स उपलब्ध होते है | आप कोरल ड्रा में जिस टूल का प्रयोग करना चाहते है उस टूल पर क्लिक करने से वह टूल एक्टिवेट हो जाता है | जैसे ही टूल बार एक्टिवेट हो जाता है तो उसके हिसाब से प्रॉपर्टी बार में भी उसकी प्रॉपर्टी दिखने लगती है और स्टेटस बार में उस टूल की इनफार्मेशन भी प्रदर्शित होती है | टूलबार में हर एक टूल के अलग-अलग सब टूल होते है | जिस सब टूल को आप ओपन करना चाहते है तो उस टूलबार के नीचे की ओर कोने में त्रिकोण बना होता है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो उसके सबटूल ओपन हो जाते है और माउस को दबाकर सब टूल पर ड्रैग करते ही जो टूल आप सेलेक्ट करना चाहते है उस टूल पर क्लिक करके छोड़ देने से सबटूल सेलेक्ट हो जाता है | पिक टूल कोरल ड्रा में पिक टूल बार का प्रयोग किसी भी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को सेलेक्ट करके उसे मूव करने के लिए...