Posts

Showing posts with the label Batch operating system

Batch Operating system

Image
                          Rajeev Tiwari बैच ऑपरेटिंग सिस्‍टम बैच ऑपरेटिंग सिस्‍टम ( Batch Operating System ) कम्‍प्‍यूटर के शुरूआती दिनों में कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम में इनपुट डिवाइस के रूप में कार्ड-रीडर्स (card readers) तथा टेप ड्राइव्‍स (tape drives) एवम् आउटपुट डिवाइस के रूप में लाइन प्रिंटर्स (line printers), टेप ड्राइव्‍स (tape drives), तथा पंच कार्ड्स (punch cards) के प्रयोग हुआ करते थे। उस समय यूजर कम्‍प्‍यूटर से सीधे-सीधे (directly) इन्‍ट्रैक्‍ट न कर, एक जॉब (job) तैयार किया करते थे, जो प्रोग्राम, डेटा और कंट्रोल इनफॉर्मेशन का बना हुआ होता था। यूजर अपने जॉब को तैयार कर कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर को सौंप देते थे। जॉब्‍स, पंच कार्ड्स पर तैयार किए जाते थे। कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर सबी जॉब्‍स को एक साथ लोड कर उन्‍हें प्रोसेस करता था। कुछ मिनटों, घंटों या दिनों के पश्‍चात् जॉब्‍स प्रोसेस होकर आउटपुट देते थे। आउटपुट में प्रोग्राम के परिणाम के साथ-साथ मेमोरी की अंतिम स्थिति की डम्‍प (dump) तथा रजिस्‍टर के कनटेन्‍ट्स (register c...