Plotter printer

Rajeev Ranjan Tiwari प्लॉटर प्रिंटर क्या है और इसके प्रकार? क्या आप जानते हैं की Plotter क्या है ? छोटे मोटे Pictures को print करने के लिए हम Printers का इस्तमाल करते हैं. जिन्हें की आप सभी ने अपने घरों में, offices में यहाँ तक की दुकानों में जरुर से देखा होगा. लेकिन जब बात बड़े size की print की होती है, जैसे की किसी Building का structure, किसी bridge या dam का blue print का तब आप इन जगहों में normal printer का इस्तमाल नहीं कर सकते हैं. यहाँ पर जिस device का इस्तमाल किया जाता है उसे Plotter कहते हैं. ये प्लॉटर एक प्रकार के special output device होते हैं जिनका इस्तमाल बड़े graphs, large designs के hard copy प्रिंट करने के लिए इस्तमाल किया जाता है. जैसे की construction maps, engineering drawings, architectural plans और business charts. इन प्लॉटर मशीन को या तो आप एक peripheral component के हिसाब से अपने computer system में add कर सकते हैं या एक standalone device के तोर पर उनकी अपनी ही internal processor के साथ run कर सकते हैं. इसलिए यदि ...