Posts

Showing posts with the label Dos Drive

Dos Drive

Image
                          Rajeev Tiwari Dos prompt and drive name डॉस   प्रोम्प्ट एवं ड्राइव नेम   ( Dos Prompt and Drive Name ) डॉस की रेम में लोड होते ही मोनिटर पर निम्नलिखित में से कोई एक चिन्ह प्रदर्शित होता है _ A:/> C:/> उपर्युक्त चिन्ह डॉस प्रोम्प्ट या सिस्टम प्रोम्प्ट कहलाते है जो यह दर्शाते है की डॉस लोड हो चुका है और यूजर के कमांड लेने के लिए तैयार है | हम जो भी कमांड टाइप करते है | यह प्रोम्प्ट के सामने ही टाइप होता है | जब फ्लॉपी डिस्क पर कार्य करते है तो A : /> ये चिन्ह आता है जो A प्रोम्प्ट कहलाता है | हार्ड डिस्क पर कार्य करने पर C:/> आता है, जो C प्रोम्प्ट कहलाता है| अगर सिस्टम में दो फ्लॉपी ड्राईवर है तो , तो पहली ड्राइव A प्रोम्प्ट तथा दूसरी ड्राइव B  (B : />) प्रोम्प्ट द्धारा दर्शाते है | इस प्रकार डॉस प्रोम्प्ट क्रियाशील ड्राइव तथा डायरेक्ट्री का नाम प्रदर्शित करता है | अगर हार्ड डिस्क में एक से अधिक पार्टीशन किये गये हो तो इन्हें क्रमशः C,D,E आदि न...