Coaching Classes

Rajeev Tiwari बच्चों को कोचिंग क्लास पढ़ाना सही है या गलत, इसके नुकसान फायदे क्या है | Coaching Classes Fayde in hindi कोचिंग क्लास पढ़ाना सही है या गलत , कौनसी क्लास से कोचिंग जाना चाहिए और कोचिंग का चुनाव कैसे करें ? [Advantages and Disadvantages of Tuition/Coaching Classes in hindi, Coaching classes ke nuksan, Fayde] आज के समय में जैसे-जैसे पढ़ाई का स्टैंडर्ड बढ़ा है वैसे-वैसे लोगों में कोचिंग को लेकर रुझान बढ़ा है. आज के समय में हर स्कूल में अव्वल रहने और एक-दुसरे से आगे रहने की होड़ लगी है. बच्चों के पेरेंट्स भी इस बात को लेकर परेशान रहते है की कैसे भी करके उनका बच्चा आगे निकले और क्लास में टॉप करें. ऐसे में बच्चे के माता-पिता हर संभव प्रयास करते है.बच्चे भी क्लास में टॉप करें, इसके लिए कोचिंग भी जाते है. कई बार तो बच्चों की दिनचर्या इतनी भारी हो जाती है की उन्हें खुद के लिए टाइम नहीं मिल पाता. स्कूल से कोचिंग और कोचिंग से घर, उसके बाद होमवर्क. ऐसे में उन पर प्रेशर बढ़ जाता ...