Chapter 6: कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है (What is Computer Hardware in Hindi)
पिछले अध्याय में हमने कंप्यूटर के बारे में पढ़ा था कि कंप्यूटर दो तत्वों से बना होता है – हार्डवेयर और सोफ्ट्वेयर. इस अध्याय में हम कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में पढेंगे. हार्डवेयर मुख्यतः कंप्यूटर का वो हिस्सा होता है जिसे आप छू सके, महसूस कर सके तथा ऐसे पार्ट्स जो कंप्यूटर को आकर देता हो. यह एक तरह से कंप्यूटर का शरीर होता है.
जबकि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का वो हिस्सा है जिसे आप महसूस नही सकते. सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में एक जानकारियों का ऐसा समूह होता है जिससे आपका कंप्यूटर आपके द्वारा दिए गये कार्यो सिलसिलेवार तरीके से करता है. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर किसी विशेष काम को किस तरह करता है यह हम आपको अगले अध्याय में विस्तार से बताएंगे.
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है (What is Computer Hardware in Hindi)
कंप्यूटर हार्डवेयर मुख्यतः कंप्यूटर का वो हिस्सा होता है जिसे आप छू सके, महसूस कर सके तथा ऐसे पार्ट्स जो कंप्यूटर को आकर देता हो. यह एक तरह से कंप्यूटर का शरीर होता है.
इनपुट और आउटपुट डिवाइस (Input and Output Device)
इनपुट डिवाइस: यह एक हार्डवेयर डिवाइस होती है इनपुट डिवाइस के मदद से हम कंप्यूटर को निर्देश देते हैं. कुछ मुख्य इनपुट डिवाइस: माऊस, पेनड्रार्इव, कार्ड रीडर, माइक्रोफोन, की-बोर्ड, स्केनर, डी.वी.डी.ड्रार्इव इत्यादि.
आउटपुट डिवाइस: यह एक हार्डवेयर डिवाइस है, इसके द्वारा हम परिणाम स्वरुप आउटपुट प्राप्त करते हैं. जैसेः मोनीटर, स्पीकर, प्रिन्टर, प्रोजेक्टर, हेडफोन इत्यादि.
कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना (Computer hardware structure in Hindi)
जैसा कि हमने पहले भी कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में पढ़ा और जाना है कि यह एक फिजिकल डिवाइस का कॉम्बिनेशन है. अगले चित्र में आप जान पाएँगे कि कंप्यूटर CPU किस तरह से काम करता है.
Central Processing Unit
सी. पी. यू. (सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट): यह कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण भाग होता है, इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के महत्वपूर्ण भाग है: कण्ट्रोल यूनिट, रजिस्टर, ALU
कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions in Hindi)
कंप्यूटर के कार्यप्रणाली की प्रक्रिया एक Sequence में होती है:
इनपुट: यह इस प्रक्रीया का पहला भाग है, CPU को इनपुट देने के लिए विभिन्न तरह के इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही कंप्यूटर को सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंमाड या निर्देश देते हैं.
प्रोसेसिंग: यह इस प्रक्रिया का दूसरा भाग है इसमें यूजर के द्वारा दी गयी निर्देश को प्रोसेसर द्वारा सॉफ्टवेयर में उपलब्ध जानकारी और निर्देशों के अनुसार प्रोसेस कराया जाता है.
आउटपुट: तीसरा अौर अंतिम भाग आउटपुट इसमें आपके द्वारा दी गयी निर्देश के अाधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का रिजल्ट कंप्यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस द्वारा परिणाम के रूप में मिलता है.
Rajeev Tiwari D Pharma me career kaise banye – Full Guide D Pharma me Career दोस्तों अगर आप D Pharma course करना चाहते हैं और फार्मेसी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको D Pharma Course से सम्बंधित हर तरह की जानकारी देंगे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके डी फार्मा कोर्स की सारी जानकारी मिल जायेगी। D Pharma kya hai डी फार्मा कोर्स Pharmacy के चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा प्रोग्राम है, जोकि फार्मेसी के स्टूडेंट्स को फार्मास्युटिकल विज्ञान की जानकारी देता है। इसका मुख्य उद्देश्य D Pharma के स्टूडेंट्स को फार्मेसी विज्ञान की जानकारी देना है । जिससे स्टूडेंट्स सही तरह से फार्मेसी फील्ड को समझ सके और इसमे अपना career बन सकें। D pharma course में छात्रों को फार्मास्यूटिक्स, बायोकैमिस्ट्री और क्लिनिकल पैथोलॉजी, फार्माकोग्नोसी, मानव शरीर रचना विज्ञान और फिजियोलॉजी, हेल्थ एजुकेशन, कम्युनिटी फार्मेसी इत्यादि फार्मास्...
Rajeev Ranjan Tiwari Folder lock कैसे लगाए बिना सोफ्टवेयर के दोस्तो आज मै आपको बताने जा रहा हूं कि आप बीना कोई software के आप अपने computer में password कैसे लागा सकते हैं सिम्पल और असान तरीका सेे तो दिखते हैं कि password का कया ज़रूरत है और यह क्यो लगय। जता है दोस्तों हमर जो फ़ोल्डर हाेता है उसमें हम बहुत ज़रूरी कोई document या file photo रखते हैं जो क़िसी से दिखाना नहीं चाहते हैं तो इसलए password protected करना पड़ता है जो कि सेव है (1) सब्से पहले हमे फोल्डर पर right click करना है फ़िर property open होगा इसमें आपको security tab में ज़ाना है फिर add पर click करना है उसके बाद name लिखना हैं फिर name को salect करके ok करें फ़िर denay का option total टिक लगाना हैं ओर apply ओर ok करें फ़िर फ़ोल्डर के ओपन करें फोल्डर open नहीं होगा तो दोस्तों ये बहूत साधरण तरीका है अब आपका document कोई नहीं ख़ोल पायेगा...
Comments
Post a Comment