Chapter 6: कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है (What is Computer Hardware in Hindi)
पिछले अध्याय में हमने कंप्यूटर के बारे में पढ़ा था कि कंप्यूटर दो तत्वों से बना होता है – हार्डवेयर और सोफ्ट्वेयर. इस अध्याय में हम कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में पढेंगे. हार्डवेयर मुख्यतः कंप्यूटर का वो हिस्सा होता है जिसे आप छू सके, महसूस कर सके तथा ऐसे पार्ट्स जो कंप्यूटर को आकर देता हो. यह एक तरह से कंप्यूटर का शरीर होता है.
जबकि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का वो हिस्सा है जिसे आप महसूस नही सकते. सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में एक जानकारियों का ऐसा समूह होता है जिससे आपका कंप्यूटर आपके द्वारा दिए गये कार्यो सिलसिलेवार तरीके से करता है. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर किसी विशेष काम को किस तरह करता है यह हम आपको अगले अध्याय में विस्तार से बताएंगे.
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है (What is Computer Hardware in Hindi)
कंप्यूटर हार्डवेयर मुख्यतः कंप्यूटर का वो हिस्सा होता है जिसे आप छू सके, महसूस कर सके तथा ऐसे पार्ट्स जो कंप्यूटर को आकर देता हो. यह एक तरह से कंप्यूटर का शरीर होता है.
इनपुट और आउटपुट डिवाइस (Input and Output Device)
इनपुट डिवाइस: यह एक हार्डवेयर डिवाइस होती है इनपुट डिवाइस के मदद से हम कंप्यूटर को निर्देश देते हैं. कुछ मुख्य इनपुट डिवाइस: माऊस, पेनड्रार्इव, कार्ड रीडर, माइक्रोफोन, की-बोर्ड, स्केनर, डी.वी.डी.ड्रार्इव इत्यादि.
आउटपुट डिवाइस: यह एक हार्डवेयर डिवाइस है, इसके द्वारा हम परिणाम स्वरुप आउटपुट प्राप्त करते हैं. जैसेः मोनीटर, स्पीकर, प्रिन्टर, प्रोजेक्टर, हेडफोन इत्यादि.
कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना (Computer hardware structure in Hindi)
जैसा कि हमने पहले भी कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में पढ़ा और जाना है कि यह एक फिजिकल डिवाइस का कॉम्बिनेशन है. अगले चित्र में आप जान पाएँगे कि कंप्यूटर CPU किस तरह से काम करता है.
Central Processing Unit
सी. पी. यू. (सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट): यह कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण भाग होता है, इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के महत्वपूर्ण भाग है: कण्ट्रोल यूनिट, रजिस्टर, ALU
कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions in Hindi)
कंप्यूटर के कार्यप्रणाली की प्रक्रिया एक Sequence में होती है:
इनपुट: यह इस प्रक्रीया का पहला भाग है, CPU को इनपुट देने के लिए विभिन्न तरह के इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही कंप्यूटर को सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंमाड या निर्देश देते हैं.
प्रोसेसिंग: यह इस प्रक्रिया का दूसरा भाग है इसमें यूजर के द्वारा दी गयी निर्देश को प्रोसेसर द्वारा सॉफ्टवेयर में उपलब्ध जानकारी और निर्देशों के अनुसार प्रोसेस कराया जाता है.
आउटपुट: तीसरा अौर अंतिम भाग आउटपुट इसमें आपके द्वारा दी गयी निर्देश के अाधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का रिजल्ट कंप्यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस द्वारा परिणाम के रूप में मिलता है.
Rajeev Tiwari FEATURES OF FBT 1. Fringe Benefits Tax should be pay by an employer. 2. Fringe Benefit Tax is an example of direct tax. 3. An employer has to pay Fringe Benefit on the total income. EMPLOYER CATEGORIES Artificial Juridical Person Association of Persons Body of individuals Firms/ Domestic Companies Local Authority Non – Domestic Companies BENEFITS LIST Entertainment Hospitality Conference Sales promotion including publicity Employee welfare Conveyance, tours and travel Hotel, boarding, lodging Repair, running and maintenance of cars Repair, running and maintenance of aircraft Use of telephone Festival celebrations Health Club Any other club Gifts FBT ACTIVATION STEPS IN TALLY ERP-9 1. Open an already existing company 2. Press “F11” key. 3. Select the “Statutory & ...
Rajeev Tiwari OT Technician kaise bane – Full Guide क्या आप बनना चाहते हैं । अगर आप भी ये जानकारी चाहते हैं कि OT Technician kaise bane तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में OT Technician kaise bane इसके बारे में सारी जानकारी मिलेगी। जिससे कि आप OT टेकनीशियन के तौर पर सफल कैरियर बना सके। इस आर्टिकल में हम आपको OT Technician Course और बेस्ट college क्या है | OT Technician में कैरियर स्कोप क्या है, इसके बारे में हम बिस्तार से चर्चा करेंगे। OT Technician Career Scope किसी भी कोर्स को करने से पहले सबके दिमाग मे यही सवाल आता है कि इस कोर्स का स्कोप क्या है। क्या इस कोर्स के बाद हमे अच्छी नौकरी मिल पाएगी या नही। OT Techanician में कैरियर की बात करें तो आज के समय मे इसकी बहुत ही ज्यादा डिमांड है। किसी भी रोगी की सर्जरी करने में सर्जन का अहम रोल होता है। सर्जरी के दौरान OT Technician ही डॉक्टर की मदद करता है। इसलिए ओटी टेक्नीशियन काफी महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है। वर्तमान समय मे हॉस...
Rajeev Ranjan Tiwari URL क्या है क्या आप URL शब्द से परिचित हैं? अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो हम guarantee से यह कह सकते हैं कि आपने “URL” के बारे में जरुर सुना होगा और देखा भी होगा। आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि URL क्या है (What is URL in Hindi) और इसके 3 सबसे महत्वपूर्ण Parts कौन से हैं? तो यह जानने के लिये आज के इस article को पूरा पढ़ें। URL क्या है (What is URL in Hindi) Url का full form होता है Uniform Resource Locator, URL इंटरनेट पर किसी विशिष्ट (specific) website, page या file का एक स्थान (location) होता है। URL के तीन महत्वपूर्ण Parts तो, आईये अब जानते हैं कि URL के 3 Important Parts कौन से है: 1. The protocol निम्नलिखित URL पर विचार करें: https: //www. rajupandit12. Blogspot.com/firewall इस address का सबसे आसान हिस्सा जो है वह सबसे पहला हिस्सा है। आप शायद हर URL की शुरुआत में http: // और https: // देखते होंगे, पर शायद आप इ...
Comments
Post a Comment