Posts

Showing posts with the label Fastag Information

Fastag information

Image
                          Rajeev Tiwari Fastag क्या है और कैसे इस्तमाल करे? FASTag क्या है ? क्या आपको Roads में travel करना पसदं है? यदि हाँ तब शायद आपको ये जानना बहुत ही जरुरी है की FasTag क्या होते हैं? ऐसा इसलिए क्यूंकि यदि आपने इसके बारे में जानते हैं तब तो ठीक है लेकिन यदि नहीं तब आपको Toll Plaza में दुगना fees भी भरना पड़ सकता है. जी हाँ आपने बिकुल सही पढ़ा. ऐसा इसलिए क्यूंकि सरकार द्वारा Toll Fees में दुगना कीमत वसूल किया जा रहा है अगर किसी गाड़ी के owner ने अपने गाड़ी पर Fastags का इस्तमाल नहीं किया है. ऐसे में हम लोगों ने समझा की आप सभी को फास्टैग बैंक्स लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूँ जिससे की आपको कभी दुगना toll fees देने के नोबत ही नहीं आएगी. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की सरकार ने इस FASTags का इस्तमाल toll gates में यातायात को सुविधाजनक बनाने के लिए किया है. अब आपको अपने पास Cash रखने की कोई जरुरत नहीं होगी क्यूंकि यदि आप FASTags का इस्तमाल करेंगे तब आसानी से आपके account से पैसे अपन...