Posts

Showing posts with the label PCS information

PCS Information

Image
                          Rajeev Tiwari PCS कैसे बने PCS क्या है (What is PCS) पीसीएस (PCS) का पूरा नाम प्रोविंशियल सिविल सर्विस है , इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है, इस परीक्षा में सफलता प्रापत  के पश्चात, अभ्यर्थी को  ASDAM , डीएसपी, एआरटीओ, BDO , जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर समेत विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर नियुक्ति प्राप्त होती है | पैटर्न  के बारें में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, यदि आप एक  पीसीएस अधिकारी बनना  चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है | पीसीएस (PCS) अधिकारी बननें हेतु शैक्षिक योग्यता इस परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए अभ्यर्थी को  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सनातक की डिग्री होना आवश्यक है | आयु मापदंड (Age Limit) पीसीएस परीक्षा में सम्मिलित होनें वाले  अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होना आवश...