OCR Software

Rajeev Tiwari OCR Kya Hai? – ओसीआर सॉफ्टवेर कैसे काम करता है व इसका उपयोग किस कार्य के लिए किया जाता है! कंप्यूटर सभी टेक्स्ट को समझने योग्य नहीं होता है, तब इस OCR Technology का प्रयोग किया जाता है। यह टेक्नोलॉजी फाइल को एडिट करने के काम आती है। ओसीआर सॉफ्टवेयर आपके बहुत काम आएगा जो की टेक्स्ट को आपके इस्तेमाल करने के योग्य बना देता है। पहले इस सॉफ्टवेयर को छोटे स्तर पर प्रयोग किया जाता था, लेकिन अब इसे बड़े स्तर पर प्रयोग किया जाने लगा है तथा जिसमें और भी कई नयी तकनीकें आ गई है। तो आइये जानते है Best Online OCR सॉफ्टवेयर के बारे में। OCR Kya Hai OCR Converter एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से विभिन्न तरह के डाक्यूमेंट्स को कन्वर्ट किया जा सकता है। हाथ से लिखा हुआ, किसी अख़बार या बुक या प्रिंटआउट को टेक्स्ट में बदलने का कार्य करता है। इसका सीधा सा मतलब यह है की किसी फाइल को ऐसे डाटा में बदलना जिसे कंप्यूटर आसानी से समझ सके। इसका इस्तेमाल करने के लिए यह काफी समय से ...