Photoshop Version

Rajeev Tiwari Photoshop All Versions – Photoshop Tutorial in Hindi आज Photoshop Hindi Tutorial 2 में हम आपको Photoshop के Versions के बारे मे बताएँगे अभी तक हमने आपको इससे पीछे वाले Tutorial मे आपको Photoshop के Features के बारे मे बताया था. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा Photoshop Tutorial अच्छा लगा होगा तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि Photoshop के Version कितने हैं और सबसे ज्यादा कौन-सा Version use होता है. Photoshop All Versions – Photoshop Tutorial in Hindi जिस तरह हमने आपको पहले भी बताया है कि Photoshop एक Software है जिसकी मदद से हम किसी भी प्रकार कि Photo मे Editing कर सकते हैं. Photoshop का use आज World Wide मतलब पूरी दुनिया मे किया जाता है क्योंकि इसमें हमारे पास अलग-अलग Tools हैं जिनका use हम अलग-अलग तरीके से Photo मे Editing करने के लिए करते हैं. Photoshop एक Image Editing या फिर Photo Editing का काम करता है. Photoshop को Adobe नाम की Company ने...